वीआइपी का मुंगेर प्रमंडलीय सम्मेलन कल, भाग लेंगे पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी

सरकार बनाओ, अधिकार पाओ के तहत 22 अप्रैल को वीआइपी का मुंगेर प्रमंडलीय सम्मेलन होगा. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भाग लेंगे.

By AMIT JHA | April 20, 2025 6:35 PM

मुंगेर. सरकार बनाओ, अधिकार पाओ के तहत 22 अप्रैल को वीआइपी पार्टी का मुंगेर प्रमंडलीय सम्मेलन होगा. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भाग लेंगे. इसे लेकर रविवार को मंगल मूर्ति पैलेस में वीआइपी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र सिंह निषाद की अध्यक्षता में हुई. जहां प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद ने कहा कि मुकेश सहनी के आगमन से पार्टी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान होगी. सभी कार्यकर्ता मिलकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. साथ ही आने वाले विधानसभा की तैयारी के लिए सुनिश्चित करेंगे कि हमारी महागठबंधन की सरकार बने. जोन प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी और प्रदेश महासचिव लाल बाबू सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी का मकसद अपने कार्यकर्ताओं के बीच संवाद करना है, ताकि विधानसभा की तैयारी के लिए एकजुट होकर सरकार बनाने में सहयोग कर सके. मौके पर सकलदेव बिंद, सुमंत बिन्द, मो. रज्जाक, चंदन सैनी, मनोहर कुमार मंडल, इंदू भूषण सिंह, अनंत मोहन सिंह, राम लोचन सिंह, मंटू महतो, सिकंदर बिंद परमानंद महतो, सचिन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है