फर्जी सिगरेट का मुंगेर में चल रहा करोड़ों का कारोबार, सिंडिकेट का हुआ खुलासा

फर्जी सिगरेट का मुंगेर में चल रहा करोड़ों का कारोबार, सिंडिकेट का हुआ खुलासा

By AMIT JHA | December 25, 2025 10:44 PM

मुंगेर. मुंगेर की पहचान जहां अंतराष्ट्रीय योग केंद्र व जमालपुर रेल कारखाना को लेकर रही है. वही बहुराष्ट्रीय कंपनी आइटीसी का सिगरेट फैक्ट्री भी मुंगेर के औद्योगिक विकास का प्रतीक रहा है. बदलते कालखंड में सिगरेट के साथ ही आइटीसी ने फूड प्रोडक्ट एवं अन्य सेक्टर अपने उत्पादन को बढ़ाया है, लेकिन आज भी मुंगेर को लोग आईटीसी सिगरेट फैक्ट्री के नाम से जानते हैं. हाल के वर्षों में आपराधिक तत्वों ने विभिन्न माध्यमों से मुंगेर में आइटीसी के ब्रांडेड सिगरेट का नकली उत्पादन का सिंडिकेट खड़ा कर लिया है. जिससे करोड़ों का कारोबार हो रहा है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ही आइटीसी के दिल्ली से आये अधिकारियों के शिकायत पर जहां शहर के मध्य दिलावरपुर काली तजिया में नकली सिगरेट उत्पादन का मामला पकड़ा गया था. वहीं गुरूवार को आईटीसी सिगरेट फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सिगरेट के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के अनुसार अब न सिर्फ पुलिस विभाग, बल्कि आयकर व जीएसटी सहित अन्य एजेंसी भी जांच करेगी.

मुंगेर दशकों से अवैध हथियार निर्माण के लिये सुर्खियों मेें रहा है. वही अब अवैध सिगरेट निर्माण के राह पर भी है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार गुरूवार को बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में मो अकबर व तौफिक के घर नकली सिगरेट के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. इस सिंडिकेट में अंतराज्यीय स्तर के लोग शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सिंडिकेट में मुंगेर के साथ ही भागलपुर एवं उड़ीसा के कई लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. साथ ही जिस प्रकार इन लोगों ने अपने घरों में अवैध हथियार व कारतूस रखे थे. वह भी अनुसंधान का एक बड़ा तथ्य है. इसके साथ ही 85 लाख 50 हजार नगद राशि की बरामदगी भी इस कारोबार के व्यापक स्वरूप को दर्शा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में राशि बरामद की गयी है और आयकर विभाग व जीएसटी दोनों का जानकारी दी गयी है. अब सरकार की तीन एजेंसी एक साथ इस मामले की जांच करेगी कि इस कारोबार में किस प्रकार आर्थिक अपराध किया जा रहा है. उन्होेंने यह भी बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार लगभग तीन वर्षों से यह अवैध कारोबार चल रहा था.

आईटीसी ब्रांड के सिगरेट विल्स व गोल्ड फ्लैक बरामद

वासुदेवपुर पुलिस ने आईटीसी ब्रांड के सिगरेट विल्स और गोल्ड फ्लैक का सामान जब्त करते हुए इस धंधे से जुड़े तीन लोगों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में नयागांव निवासी मो अकबर, उसका भाई मो तौफिक व नयागांव का ही मो मुफीद शामिल है. नकली सिगरेट के कारोबार से ठेकेदार मो अकबर करोड़ों की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है. एसपी ने बताया कि मो अकबर आइटीसी का ठेकेदार है, जिसे आईटीसी के वेस्ट मटेरियल को डिस्पोज करने का ठेका है. पुलिस के अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि आईटीसी का ठेकेदार मो अकबर ही वेस्ट मटेरियल की आड़ में सिगरेट का रॉ मटेरियल चोरी से आईटीसी फैक्ट्री से निकलता रहा है व सिगरेट के रॉ मटेरियल को नयागांव स्थित अपने घरनुमा गोदाम में स्टोर कर रखता था. रॉ मटेरियल को मो अकबर का भाई मो तौफिक अपने सहयोगी मो मुफीद के सहयोग से बिहार के कई जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में पहुंचाने का काम करता रहा है. जहां चोरी के रॉ मटेरियल से आईटीसी ब्रांड का नकली सिगरेट तैयार होता है.

मुंगेर में लगातार पकड़े जा रहे नकली सिगरेट का कारोबार

मुंगेर. बहुराष्ट्रीय कंपनी आइटीसी दिल्ली के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मुंगेर में आइटीसी के प्रोडेक्ट का नकली उत्पाद तैयार की जा रही है. इसकी शिकायत पर विगत आठ दिसंबर को पूरबसराय थाना से महज कुछ ही दूरी पर मुंगेर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 50 मूल्य का नकली सिगरेट बरामद किया था. इसमें छोटा गोल्ड फलैक 3.12 लाख पीस, बड़ा नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट 10 हजार, विल्स 70 हजार पीस बरामद किया था, जबकि 33120 नकली स्टीकर, 11600 पैकिंग पेपर, सिलिंग मशीन, सिगरेट पैकिंग मशीन, सिगरेट का खाली बॉक्स 12 हजार सहित अन्य सामान बरामद किया गया था. हलांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है. विदित हो कि अप्रैल 2025 में भी पूरबसराय थाना पुलिस ने 5 लाख से अधिक का नकली सिगरेट बरामद किया था. लेकिन इसे लावारिश बरामदगी घोषित कर कार्रवाई करने के बदले सिगरेट सेंट्रल जीएसटी एंड सीके रैंज मुंगेर के अधीक्षक कार्यालय को सौंप कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है