वाजपेयी जी केवल जनसंघ या भाजपा नहीं, बल्कि देश के थे सर्वमान्य नेता : विधायक

वाजपेयी जी केवल जनसंघ या भाजपा नहीं, बल्कि देश के थे सर्वमान्य नेता : विधायक

By AMIT JHA | December 25, 2025 10:45 PM

मुंगेर. भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती गुरूवार को मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय के नेतृत्व में स्थानीय लल्लू पोखर में मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार और संचालन डॉ रामानंद प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गायन के साथ हुआ. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि किया. विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों को वृहद्ध तरीके से बताया. साथ ही कहा कि वाजपेयी जी राजनीतिक जीवन को जीते हुए कविता रचते रहें. उनकी कई कवितायें विश्व प्रचलित और विख्यात है. कविता संग्रह की पुस्तक मेरी 51 कविताएं नाम से है. विशेषकर भाजपा कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से ये कविताएं पढ़नी चाहिए. जीवन में उसका अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटल जी द्वारा रचित कविता कदम बढ़ाकर चलना होगा. को संगठन से जोड़ते हुए एकता व मजबूती पर बल दिया. वाजपेयी जी केवल जनसंघ या भाजपा के ही नेता नहीं थे, बल्कि वे सर्वमान्य नेता थे. देश के सभी दल और सामाजिक संस्था अटल जी का अनुसरण करते व नेता मानते. जब वे प्रधानमंत्री बनें तो वे कार्यकर्ता कहलाना ज्यादा पसंद करते थे. जब वाजपेयी जी विदेश मंत्री बने थे व विदेश का दौरा करते थे. उनके साथ अपने विचारों का साझा करते थे. उन देशों के साथ ऐसा मैत्री संबंध बनाया कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्या पर 100 से ज्यादा देशों के राजनायिकों ने श्रद्धांजलि देने भारत आये. अटल जी जैसे महान व्यक्ति का जयंती केवल औपचारिकत रूप से नहीं मनाना चाहिए, बल्कि उनका व्यक्तित्व का अनुसरण करना चाहिए. उनके विचारों व कार्यशैली को अपना अपनाकर अपने जीवन को करना चाहिये. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक जीवन को निखारने के लिए ऐसे महापुरुष के जीवनी का अनुसरण करना चाहिये. उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिये. धन्यवाद ज्ञापन चन्द्रमानु चंद्रवेशी ने किया. मौके पर प्रो ओम प्रकाश ठाकुर, भाजपा के खगड़िया जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, वेद प्रकाश, शशि प्रकाश, प्रणव कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है