राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज, देंगे सलामी
मुंगेर26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. जहां राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और तिरंगे को सलामी देंगे. इस मौके पर बिहार पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन तथा स्काउट गाइड द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी. गणतंत्र दिवस को लेकर पोलो मैदान सहित जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान को आकर्षक अंदाज में सजाया गया है. तिरंगा रंग का पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां झंडोत्तोलन के बाद अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय व प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन होगा. पोलो मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आमलोगों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह है. विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता व खेलकूद का भी आयोजन किया जायेगा.निकलेगी आकर्षक झांकियां
गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी. जिसके माध्यम से सरकारी विभाग जहां एक ओर लोगों को अपने योजनाओं से अवगत करायेंगे. वहीं दूसरी ओर योजनाओं के लाभ लेने से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जायेगी. बताया गया कि इसमें बिहार शिक्षा परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा झांकिंयों की प्रस्तुति की जायेगी.सुरक्षा की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
मुंगेर : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान एवं बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर 24 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया है. पोलो मैदान जहां बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं विद्युतिकरण, सफाई एवं पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशामक दस्ता की भी व्यवस्था की गयी है. मुख्य प्रवेश द्वारा पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. साथ ही हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ भी जवानों को तैनात किया जायेगा. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला दंडाधिकारी के नेतृत्व में महिला जवानों को महिला दीर्घा में लगाया गया है.————————————————-
बॉक्स————————————————
देशभक्ति के रंग में रंगा बाजार
मुंगेर :
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाजार देशभक्ति के रंगों में रंगे हैं और खरीदारी जोरों पर है. तिरंगे झंडे, टोपी, बैज, रिस्टबैंड और स्टिकर्स की भारी मांग है. रविवार को छुट्टी होने के कारण आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे तिरंगे झंडे, हेयर बैंड, हैंड बैंड, झालरें, कैप और गुब्बारे खरीदते हुए दिखाई दिये. शहर के मुख्य बाजार से लेकर अन्य क्षेत्र में स्थायी दुकानों के साथ ही कई बुक स्टोर में इन समानों को सजा कर रखा गया था. कुछ लोग ठेला, साइकिल, ई-रिक्शा पर क्षंडा, टोपी, बैज सहित अन्य समान सजा कर घूम-घूम कर बेचते नजर आये. —————————————————————बॉक्स्
———————————————————–गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम
समय कार्यक्रम8:20 पूर्वाह्न हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण
9:05 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन (पोलो मैदान)10:00 बजे पूर्वाह्न प्रमंडलीय प्रशासनिक कार्यालय
10:10 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय10:20 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक कार्यालय
10:30 बजे पूर्वाह्न डीआरडीए कार्यालय (सूचना भवन)10:40 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय
10:50 बजे पूर्वाह्न एसडीपीओ कार्यालय11:05 बजे पूर्वाह्न विजय चौक ( कारगिल चौक) बेकापुर
11:15 बजे पूर्वाह्न नवीन आरक्षी केंद्रडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
