तारापुर : तारापुर में अबतक व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी है. न्यायालय के अभाव में स्थानीय नागरिकों एवं वादकारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिविल एवं आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए लोगों को लगभग 50 किलोमीटर दूर मुंगेर जाना पड़ता है, जिससे समय,धन और श्रम की अनावश्यक बर्बादी हो रही है. इसे लेकर विधिज्ञ संघ तारापुर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महासचिव अनिल सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा, अधिवक्ता बिरेंद्र सिंह कुशवाहा ने रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी को उनके पैतृक आवास लखनपुर में एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर पूर्व में भूमि अधिग्रहण की चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई ठोस सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है. वर्तमान में रनिंग कोर्ट अथवा अस्थायी न्यायालय संचालन की भी स्पष्ट व्यवस्था नहीं है. जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है. न्यायिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए स्थायी व्यवहार न्यायालय और चहारदीवारी का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. संघ के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि तारापुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय को शीघ्र चालू कराने को लेकर अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करें.
——————————————————–बिहमा के ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री पर जेसीबी से की पुष्पवर्षा
तारापुर : संग्रामपुर प्रखंड के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी का बिहमा देवगांव के समीप ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. जैसे ही उनका काफिला देवगांव के समीप पहुंचा कि ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से उसपर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया. इस दौरान पूरा इलाका जयकारों और नारों से गूंज उठा. वहीं उपमुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर ग्रामीणों का अभिवादन किया. इस क्रम में सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, अगम सिंह, रामदेव चौधरी, बाल कुमार सिंह, केसरी प्रसाद सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष सिंह, शिव कुमार सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
