धरहरा
लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के महगामा गांव में शनिवार की देर रात कुंआ में गिरने से 60 वर्षीय उमेश सिंह उर्फ कारेलाल सिंह की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. घटना के बाद घर में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि देर रात उमेश सिंह घर से पेशाब करने के लिए बाहर निकले थे. जिसके बाद वह घर नहीं आए. काफी देर तक जब उमेश सिंह अपने घर नहीं आए तो पत्नी एवं परिजनो ने आसपास उसकी खोजबीन किया. शनिवार की सुबह उसका शव कुंआ में मिला. ग्रामीणों ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय महगामा में स्थापित सरस्वती पूजा को लेकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जिसकी तेज आवाज के कारण वृद्ध के कुंआ में गिरने का किसी को पता नहीं चल सका. सूचना पर पहुंची लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कुंआ में सीढ़ी लगाकर शव को बाहर निकाला.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
