आधा दर्जन महिलाओं के गले से सोने का चैन व मंगलसूत्र उचक्कों ने उड़ाया

आधा दर्जन महिलाओं के गले से सोने का चैन व मंगलसूत्र उचक्कों ने उड़ाया

By RANA GAURI SHAN | September 30, 2025 7:53 PM

बरियारपुर. बरियारपुर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर में महाष्टमी पर मंगलवार की सुबह से ही मां दुर्गा को डालिया चढ़ाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान उचक्के गिरोह के महिला सदस्यों ने महिलाओं के गले से सोने का चैन एवं मंगलसूत्र गायब कर दिया. छिनतई की शिकार महिला ने बरियारपुर थाना में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मंदिर परिसर से एक महिला को हिरासत में लिया जो उत्तरप्रदेश की रहने वाली है. बताया जाता है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी निरंजन चौधरी की पत्नी इंदु देवी, गांधीपुर गांव निवासी राजनीति साह की पुत्री के गले से सोने का चैन पीछे से किसी ने गायब कर दिया. जबकि बालिका उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेणु सिन्हा के गले से मंगलसूत्र गायब कर दिया गया. इसके अलावा बरियारपुर बाजार के एक चर्चित व्यवसायी की पत्नी के गले से भी चैन गायब हो गया. मंदिर परिसर में उचक्कों ने लगभग आधे दर्जन महिलाओं को अपना शिकार बनाया. वहीं पुलिस छिनतई करने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद श्रद्धालु दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है