लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों की उड़ी नींद

चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा रखी है.

By RANA GAURI SHAN | October 13, 2025 7:26 PM

एसडीओ व बीडीओ आवास के समीप चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम हवेली खड़गपुर ——————————- खड़गपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस कुछ घटनाओं का खुलासा कर शांत है तो क्षेत्र में शातिर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा रखी है. विगत 4 अक्टूबर को चोरों ने खड़गपुर के सबसे सुरक्षित स्थान माने जाने वाले ब्लॉक कॉलोनी स्थित बुनियाद केंद्र से इनवर्टर के चार बैटरी की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. चोरी की घटना के बाद बुनियाद केंद्र की प्रबंधक नाज़नीन खातून ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में प्रबंधक ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी होने के कारण केंद्र बंद था. छुट्टी समाप्त होने पर सोमवार को जब केंद्र खोला गया तो बिजली जाने के बाद जब इनवर्टर ऑन किया गया तो वह ऑन नहीं हुआ. जब दूसरे तल्ले पर जहां इनवर्टर और बैटरी रखी गई थी, वहां जाकर देखा गा तो बैटरी गायब थी. इसके पूर्व जनवरी माह में भी केंद्र से लाइट की चोरी कर ली गई थी. इसकी भी सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी गई. लेकिन आजतक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि केंद्र से सटा एक सूखा पेड़ है. जिसके सहारे चोर चढ़कर आसानी से केंद्र में प्रवेश कर जाता है और चोरी की घटना को अंजाम देता है. कई दिन पूर्व आवेदन देने के बाद पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है