मुंगेर जिले को मिला 1,650 ह्यूमन पोपीलोमा वायरस (एचपीभी) का टीका
कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं,
मुंगेर
जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को ह्यूमन पोपीलोमा वायरस (एचपीभी) का टीका लगाया जा रहा है. जिसके तहत सरकार से जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को दूसरे चरण में टीका का कुल 1,650 वाइल मिला है. जिसे प्रखंडवार वितरित कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंडों को अपने क्षेत्र में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को चिन्हित करते हुये टीकाकृत करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इसे सरवाइकल टीका भी कहा जाता है. इससे महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिये दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है. सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इससे बचाव के लिये जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को एचपीभी का टीका लगाया जा रहा है.दूसरे चरण में मिला 1,650 डोज
सिविल सर्जन ने बताया कि पहले चरण में फरवरी माह में जिला प्रतिरक्षण विभाग को सरकार से टीका का 180 डोज मिला था. वहीं अब दूसरे चरण में कुल 1,650 डोज मिला है. जिसे प्रखंडवार वितरित किया गया है. प्रखंड को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों का पहचान कर उसे टीकाकृत किया जाना है. हलांकि किशोरियों को टीकाकृत करने के पूर्व अभिभावकों से सहमति पत्र लेना है. जिसके लिये संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मियों को अभिभावकों को इस टीके की पूर्ण जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.प्रखंडवार वितरित सरवाइकल टीका का डोज
प्रखंड वितरित डोज
असरगंज 100
बरियारपुर 150धरहरा 150
जमालपुर 250खड़गपुर 350
मुंगेर शहरी 150मुंगेर सदर 200
संग्रामपुर 100तारापुर 100
टेटियाबंबर 100B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
