दुर्गा पूजा की विसर्जन शोभायात्रा में खलल डालेगी जर्जर सड़क

दुर्गा पूजा की विसर्जन शोभायात्रा में खलल डालेगी जर्जर सड़क

By RANA GAURI SHAN | September 22, 2025 11:37 PM

मुंगेर. जर्जर सड़क के कारण, इस साल ग्रामीण पुलिस स्टेशन क्षेत्र से शहर के सोझी घाट तक दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाना मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मुंगेर व सीताकुंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बड़े गड्ढे हैं. ललमटिया के पास सड़क किनारे एक बड़े बॉक्स नाले का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, जो नगर निगम क्षेत्र में आता है.

जर्जर व धंसी सड़कों पर श्रद्धालुओं को होगी परेशानी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं. इन तीनों जगहों पर प्रतिमाओं के विसर्जन के समय भव्य जुलूस व धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के सोझी गंगा घाट ले जाया जाता है, जो ट्रैक्टर व ट्रेलर से गौशाला मोड़ होते हुए ले जाया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु साथ होते हैं. इस साल मां दुर्गा पूजा समिति के सामने प्रतिमा को सुरक्षित रूप से विसर्जन स्थल तक ले जाने में चुनौती है, क्योंकि मुंगेर-सीताकुंड सड़क पूरी तरह खराब व गड्ढों से भरी हुई है. इसी तरह, पुरबसराय के गौशाला मोड़ से नगर क्षेत्र के सुजावलपुर पीर बाबा तक की सड़क भी बहुत खराब हालत में है, जहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. सड़क की यह खराब हालत महीनों से बनी हुई है, लेकिन सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार जल आपूर्ति, सीवरेज एजेंसी व जिला प्रशासन ने भी इसे ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है.

—————————————————————

हो रहे नाला निर्माण से प्रतिमा विसर्जन में परेशानी

मुंगेर. मुंगेर-सीताकुंड मुख्य सड़क पर, गौशाला से लालमटिया श्मशान तक, सड़क का सिर्फ आधा हिस्सा ही यातायात के लिए इस्तेमाल हो रहा है. समस्या बढ़ गई है क्योंकि नगर निगम ने इस हिस्से में नाली बनाने का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि निगम ने यह काम एक ठेकेदार को दिया है, जिसने जेसीबी से सड़क के किनारे 3-4 फीट गहरी खाई खोद दी है. कुछ जगहों पर तो सड़क के ठीक किनारे खुदाई की गयी है, जिससे यातायात और भी बाधित हो रहा है. अब सवाल यह है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दिन तक यह बड़ी नाली बन पाएगी या नहीं. जब मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि पिछले दो दिनों की बारिश का पानी खाई में जमा हो गया है. ऐसा लगता नहीं कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पहले नाली का काम पूरा हो पाएगा. इससे तीनों दुर्गा पूजा समितियों को शोभायात्रा व विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जाने में काफी परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है