सड़क तोड़कर छोड़ दिया निगम प्रशासन, छठ घाट की राह में कंकड़-पत्थर

नगर निगम के लापरवाह रवैये के कारण वार्ड नंबर-42 महद्दीपुर के लोग पिछले एक माह से परेशान हैं

By RANA GAURI SHAN | October 26, 2025 7:11 PM

नगर निगम के लापरवाह रवैये से महद्दीपुर के लोग एक माह से परेशान

मुंगेर

नगर निगम के लापरवाह रवैये के कारण वार्ड नंबर-42 महद्दीपुर के लोग पिछले एक माह से परेशान हैं. लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रही. यहां दुर्गा पूजा के पहले पीसीसी सड़क निर्माण के लिए निगम के चयनित संवेदक ने सड़क को उखाड़ दिया था. जिसका निर्माण अबतक नहीं कराया गया. अब टूटी सड़कों से होकर ही छठव्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं को गंगा घाट जाना पड़ेगा. निगम के इस कार्यप्रणाली से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

छठ पर्व पर गंगा घाट जाने में लोगों को होगी भारी परेशानी

वार्ड नंबर-42 महद्दीपुर ब्रह्मण टोला में दुर्गा पूजा से पहले ही पीसीसी सड़क निर्माण के लिए सड़क को तोड़ दिया गया था. निगम प्रशासन ने दावा किया था कि दुर्गा पूजा के पहले सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा. जिसका निर्माण अबतक नहीं हो पाया है. टूटी सड़कों से ही होकर महद्दीपुर के लोगों को माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करने व मेला घुमने के लिए जाना पड़ा. दीपावली भी टूटी सड़कों पर ही बीत गई, लेकिन सड़क का निर्माण अब तक नहीं कराया गया. इतना ही नहीं नाला का गंदा पानी भी सड़कों पर बह रहा है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. महद्दीपुर के लोगों को अब छठ पर्व में भी इस टूटी सड़कों के कारण काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ेगा. क्योंकि महद्दीपुर के अधिकांश लोग इसी रास्ते हो कर विभिन्न गंगा घाटों पर छठ पर्व मनाने के लिए जायेंगे. छठ व्रति महिलाए तो पैदल ही जाती है. सड़क उखाड़ दिये जाने के कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है, जो कभी भी फूट सकता है.

मेयर का पुतला जलाना पर गया भारी

मुंगेर के वार्ड नंबर 42 महद्दीपुर ब्राहमणटोला के निवासियों ने एक महीने से सड़क निर्माण नहीं होने पर नौ अक्टूबर को मेयर कुमकुम देवी व स्थानीय पार्षद का पुतला जला कर अपना विरोध दर्ज कराया था. ताकि नगर निगम प्रशासन की नींद टूटे और सड़क सह नाला का निर्माण हो सके. लेकिन पुतला जलाना महद्दीपुर के लोगों के लिए भारी पड़ गया. यही कारण है कि आजतक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है