भोमासी पुल के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

भोमासी पुल के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

By AMIT JHA | December 28, 2025 11:48 PM

भागलपुर में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई करता था पीयूस कुमार

आक्राशित परिजनों ने एक घंटे तक रखा सड़क जाम

हवेली खड़गपुर. भोमासी पुल मुजफ्फरगंज मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे रविवार की सुबह 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल कुमार, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इस दौरान सूचना पर शिनाख्त करने पहुंचे युवक के परिजनों ने पीटकर हत्या की आंशका जतायी. बताया गया कि बैजलपुर निवासी मदन कुमार सिंह का पुत्र 20 वर्षीय पीयूष कुमार अपने ननिहाल महादेवपुर में रहता था. भागलपुर में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि पीयूष शनिवार की शाम भागलपुर से महादेवपुर लौट रहा था. उससे अंतिम बातचीत शाम 5 बजकर 48 मिनट पर हुई थी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. इस बीच रविवार सुबह सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में उसका शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने कहा कि पियूष के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है. उन्होंने कहा कि पीयूष के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी है. इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल डिटेल्स पुलिस खंगाल रही है.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

रविवार की सुबह पीयूष का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने लगभग एक घंटे तक खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जहां ठंड में वाहनों पर सवार यात्री परेशान रहे. इधर आक्रोशित परिजन पीयूष के हत्या के मामले की जांच करते हुये दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. इस बीच डीएसपी अनिल कुमार के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने जाम को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है