सुल्तानगंज-देवघर फोरलेन का सर्व कार्य शुरू, सड़क किनारे रह रहे लोगों की बढ़ी चिंताएं
रामपुर नहर मोड़ से संग्रामपुर की ओर सड़क की नापी कर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया
संग्रामपुर सुल्तानगंज-देवघर एसएच-22 मुख्य सड़क को फोरलेन एवं चौड़ीकरण करने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को स्वीकृति दी थी. मंगलवार को रामपुर नहर मोड़ से संग्रामपुर की ओर सड़क की नापी कर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. सड़क की जमीन के लिए नापी कर रहे अमीन अमन यादव ने बताया कि सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सड़क के मध्य बिंदु से दोनों ओर 48-48 फीट भूमि की मापी की जा रही है. इसका डिजाइनिंग का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस मार्ग का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. सुल्तानगंज से संग्रामपुर एवं बेलहर से देवघर तक आगरा की सर्वे कंपनी आरएस इंफ्रा की टीम द्वारा किया जायेगा. सर्वेयर सूरज सिकरीवाल ने बताया कि वर्तमान सड़क के मध्य से दोनों ओर निर्धारित चौड़ाई में निर्माण हेतु पिलर लगाया जा रहा है. इस परियोजना के आरंभ होने से आमलोगों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का मानना है कि फोरलेन सड़क बनने से श्रावण माह के अलावे अन्य दिनों लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी. इधर सर्वे का कार्य प्रारंभ होने से सड़क किनारे अवैध निर्माण करने वाले या निजी भूमि पर बने घरों में रहने वाले लोग संभावित विस्थापन को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
