सुरक्षा व्यवस्था करें सुदृढ़ व अपराधियों पर कसें नकेल : डीआइजी

सरकार की गाइडलाइन के तहत सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड में करें काम

By BIRENDRA KUMAR SING |

डीआइजी ने मुंगेर रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक, दिये जरूरी निर्देश

मुंगेर.

मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जनता का विश्वास जीतने का प्रयास करे, इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए. पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्य करें, ताकि मानवाधिकारों का उल्लंघन न हो. इसके साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाये. वे शनिवार को मुंगेर रेंज के मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक के साथ अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

डीआइजी ने जहां सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर-2025 के दौरान प्रतिवेदित गंभीर कांडों जैसे हत्या, डकैती, लूट, दुष्कर्म, फिरौती के लिए अपहरण, एससी-एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की. समीक्षा के उपरांत उन्होंने चारों जिलों के एसपी को कांडों के त्वरित निष्पादन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने वरीय पदाधिकारी थाना पर लंबित कांडों की प्रतिदिन समीक्षा कर लंबित कार्रवाई पूर्ण करते हुए कांडों का निष्पादन कराने, कांडों में सत्यापित हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने अपराधियों की अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगा कर जब्ती करने के लिए अविलंब प्रस्ताव भेजने व जब्ती सुनिश्चित करने, पुलिस गश्ती को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा अधीनस्थों पर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सरस्वती पूजा है, इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हमलोगों की जिम्मेदारी है. सरकार की गाइडलाइन के तहत पूजा संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड में काम करें.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, लखीसराय एसपी अवधेश दीक्षित, जमुई एसपी विश्वजीत दयाल एवं शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >