मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ दशरथ प्रजापति ने शनिवार को विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो संजय कुमार के समक्ष योगदान दिया. इस दौरान कुलसचिव प्रो घनश्याम राय मौजूद थे. बता दें कि राजभवन की ओर से बीआर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के जेएस कॉलेज चंदौली के हिंदी विषय के प्राध्यापक डॉ दशरथ प्रजापति को विश्वविद्यालय का नया परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. वे पूर्णकालिक अर्थात तीन वर्षों के लिए एमयू के कुलसचिव बनाये गये हैं. शनिवार को योगदान के बाद कुलपति ने नये परीक्षा नियंत्रक को सभी कार्य पूरी निष्ठा के साथ करने की सलाह दी. विदित हो कि राजभवन की ओर से नियुक्त परीक्षा नियंत्रक जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के गणित प्राध्यापक प्रो अमर कुमार को साल 2025 में ही कुलपति ने हटाकर उनकी जगह आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के शिक्षक डॉ मनोज कुमार मंडल को प्रभारी परीक्षा नियंत्रक बनाया. इस बीच अब राजभवन की ओर से एमयू के लिए स्थायी परीक्षा नियंत्रक के रूप में डॉ दशरथ प्रजापति की नियुक्ति कर दी गयी है. हालांकि अब नये परीक्षा नियंत्रक को सबसे पहले सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी करना होगा, जिस रिजल्ट के इंतजार में स्नातक सेमेस्टर-2 के विद्यार्थी चार माह से इंतजार में बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है