इन्क्वास असेसमेंट को लेकर सदर अस्पताल पहुंची स्टेट टीम, पहले दिन ही खामियों ने बढ़ायी परेशानी

प्रसव केंद्र, एमसीएच ओटी तथा अस्पताल प्रबंधक कार्यालय में एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों का निरीक्षण किया

By AMIT JHA | April 24, 2025 7:11 PM

– 26 अप्रैल तक टीम करेगी अस्पताल के 7 विभागों का निरीक्षण, पहले दिन एडमिनिस्ट्रेटिव, प्रसव केंद्र व एमसीएस वार्ड का किया निरीक्षण

मुंगेर

सदर अस्पताल के 7 विभागों के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर गुरूवार को स्टेट की दो सदस्यीय टीम पहुंची. पहले दिन टीम ने एडमिनिस्ट्रेटिव, प्रसव केंद्र व एमसीएस वार्ड का किया निरीक्षण. हलांकि पहले ही दिन प्रसव केंद्र में निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर मिली कमियों ने अस्पताल प्रबंधन के लिये अब परेशानी को बढ़ा दिया है.

इन्क्वास को लेकर स्टेट असेसमेंट टीम में पिरामल के डा. पवन सिंह जसरोटिया तथा बेगूसराय के डीसीक्यूए डा. रजत आर्यन स्टेट असेसेर के रूप में हैं. सबसे पहले टीम ने प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में आरियेंटेशन प्रोग्राम किया. जिसमें सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फैजान आलम अशरफी, आरपीएम रूपनारायण शर्मा, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन के साथ सभी 7 विभाग के नोडल चिकित्सक व स्टॉफ नर्स शामिल हुये. जहां टीम ने सभी नोडल चिकित्सक व स्टॉफ नर्स से परिचय प्राप्त किया. साथ ही इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीम का स्वागत किया. इसके बाद पहले दिन टीम ने प्रसव केंद्र, एमसीएच ओटी तथा अस्पताल प्रबंधक कार्यालय में एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण आरंभ होते ही प्रसव केंद्र में सफाई को लेकर मिली कमियां

ओरियेंटेशन कार्यक्रम के बाद टीम सबसे पहले प्रसव केंद्र पहुंची. जहां प्रसव केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी से वार्ता की. जिसके बाद टीम प्रसव केंद्र के अंदर पहुंचकर सफाई का जायजा लिया. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला सफाईकर्मी से वार्ड में सफाई के तरीकों की जानकारी ली लेकिन निरीक्षण के पहले ही चरण में सफाई को लेकर कमियां मिली. टीम ने महिला सफाईकर्मी से सफाई करने के तरीकों को दिखाने को कहा. जिसके लिये वहां तीन डब्बे थे. इसमें एक में साबुन युक्त पानी, दूसरे में ब्लीचिंग युक्त पानी तथा तीसरे में साफ पानी था. इस बीच महिला सफाईकर्मी ने पहले साबुन युक्त पानी से फर्श को साफ करना शुरू किया. साथ ही पोछे को हाथ से ही साफ करने लगी. जिसे देख टीम खुश नजर नहीं आयी और उन्होंने सफाईकर्मी को रोक दिया.

वार्ड में आशा व परिजनों को देख व्यक्त की नाराजगी

प्रसव केंद्र में प्रवेश करते ही टीम ने वार्ड में गर्भवतियों के बेड पर ही परिजनों को बैठा देखा. साथ ही वार्ड में आशाओं को देख नाखुश हुये. उन्होंने तत्काल सभी परिजनों और आशाओं को वार्ड से बाहर रहने का निर्देश दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा आशओं और परिजनों को बाहर निकाला. हलांकि वार्ड के बाहर बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रसव केंद्र के बाहर बने चबुतरे पर ही परिजन लाइन लगाकर बैठ गये. जिसे देखकर भी टीम काफी नाखुश हुयी. हलांकि इस दौरान टीम केवल अपने डायरी में कमियों को नोट करते दिखे. बताया गया कि टीम शनिवार तक सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है