पीजी सेमेस्टर-1 : पांचवे मैरिट लिस्ट में चयनित 591 विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया आरंभ
मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन कराना है.
– कुल रिक्त 2,478 सीटों के विरूद्ध पांचवे मैरिट लिस्ट के लिए 19 जनवरी तक नामांकन का समय
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग तथा 9 पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में रिक्त कुल 2,478 सीट के विरुद्ध जारी पांचवे मैरिट लिस्ट में चयनित 591 विद्यार्थियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ किया है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 19 जनवरी तक का समय दिया गया है. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 3,523 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
बता दें कि एमयू द्वारा अपने पीजी सेमेस्टर-1 के लिये 15 जनवरी गुरूवार को पांचवा मैरिट लिस्ट जारी किया है. जिसमें कुल 591 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिनके लिये शुक्रवार 16 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. इसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 19 जनवरी तक का समय दिया गया है. इस दौरान पांचवे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन कराना है. जिसके बाद विद्यार्थी नामांकन शुल्क जमा करेंगे. विदित हो कि एमयू द्वारा उक्त सत्र में नामांकन को लेकर कुल पांच मैरिट लिस्ट जारी किया है. जिसमें अबतक कुल 3,523 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इसमें कला संकाय में 2,721, विज्ञान संकाय में 694 तथा वाणिज्य संकाय में 108 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.नामांकन के बाद रिक्त सीटों को लेकर होगा विचार
नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लयू प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 के लिए पांचवा मैरिट लिस्ट जारी किया गया है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को 19 जनवरी तक नामांकन का समय दिया गया है. नामांकन के बाद उक्त सत्र के लिये रिक्त बचे सीटों पर आवेदनों की संख्या को देखते हुए विचार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
