– ब्लॉक लेने के कारण श्रीकृष्ण सेतू पर तीन घंटे तक आवागमन रही बाधित
स्ट्रक्चरलरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर चेन्नई के वैज्ञानिकों की टीम का दो दिवसीय श्रीकृष्ण सेतू स्पैन लोड टेस्ट शुक्रवार को पूरा हो गया. जांच टीम अब इस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी और एनएचएआई को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी, हालांकि टीम ने यह नहीं बताया कि स्पैन लोड टेस्ट में भार क्षमता कितना टन का रहा. इधर ब्लॉक लेने से तीन घंटे तक मुंगेर गंगा पुल पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा और पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्पैन लोड टेस्ट पूरी, टीम सौंपेगी भार क्षमता का रिपोर्ट
सीएसआईआर-एसईआरसी चेन्नई के वैज्ञानिकों की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीकृष्ण सेतु स्पैन लोड टेस्ट पूरी कर ली. टीम में शामिल सिनियर वैज्ञानिक डॉ श्रीनिवासन, डॉ सप्तऋषि सवंल, डॉ एम कुम्मु स्वामी और डॉ अरूण कुमार ने अपने 13 तकनीकी सहयोगी के साथ पूर्वाहन् 11 बजे से स्पैन लोड टेस्ट शुरू किया. इस दौरान 14 चक्का वाहन पर फूल लोड कर पुल पर दौरा कर स्पैन के पास अचानक ब्रेक लगवा कर जर्क दिया गया. मशीनरी से जर्क का स्पैन पर कितना डिफलेक्स हुआ उसे मापा गया. पूरे तीन घंटे तक जांच की प्रक्रिया चलती रही. इस दौरान तरह-तरह के ऑटोमेटिक मशीन से स्पैन पर पड़ने वाले लोड को मापा गया.
कहते हैं अधिकारी
तीन घंटे तक श्रीकृष्ण सेतु पर आवागमन रही ठप
रेलवे ने ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर जतायी थी आपत्ति
तीन-तीन बार लगाया गया बेरियार, बालू माफिया ने हर बार तोड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
पोलो मैदान में होगा रावण वध, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत
बिजली मीटर की आड़ में 50 हजार की ठगी, साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर उड़ायी रकम
मुंगेर में पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारते थे नक्सली! चौकीदारों का गला रेता, एसपी को भी बारूदी सुरंग से उड़ाया