रेल इंजन कारखाना में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
रेल इंजन कारखाना जमालपुर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया.
जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता उप मुख्य यांत्रिक अभियंता विद्युत वीरेंद्र प्रफुल्ल कुमार मिंज ने की. मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल थे. इस दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक के पोर्टिको से रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स तक प्रभात फेरी निकाली गयी तथा वहां गोल्फ कोर्स परिसर में पौधरोपण किया गया. कारखाना प्रबंधक ने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर ने ऊर्जा की बचत कर रेलवे को शुद्ध मुनाफा देने का काम किया है. रेल इंजन कारखाना में इस प्रकार का प्रयास लगातार जारी रहेगा. उन्होंने छात्र समुदाय से ऊर्जा की बचत के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण से देश आगे बढ़ेगा. उप मुख्य यांत्रिक अभियंता विद्युत ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के दिशा में रेल इंजन कारखाना जमालपुर ने एक रिकॉर्ड स्थापित किया है. जिसमें मुख्य कारखाना प्रबंधक के नेतृत्व के साथ ही यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग रहा है. इधर रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स में महोगनी सहित विभिन्न छायादार 40 पौधे लगाये गये. वहां उपस्थित रेल कर्मियों, बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं और पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया. इसके बाद पावर प्रजेंटेशन करते हुए सभागार में स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उप मुख्य यांत्रिक अभियंता डॉ अभ्युदय, प्रीतम कुमार, अभिनय कुमार, सरोज कुमार, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर संतोष कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
