एसपी ने क्राइम कंट्रोल के साथ पुलिस-पब्लिक समन्वय पर दिया जोर
आदर्श थाना जमालपुर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
जमालपुर. आदर्श थाना जमालपुर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें आम लोगों के अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. जनता दरबार में जहां लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं रखा, वहीं पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्या को दूर करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता के साथ मिलकर विधि व्यवस्था संधारित रखते हुए शांति और सुरक्षा मुहैया कराना है. उन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध पर जोर दिया. जनता दरबार में एक ओर जहां लोगों ने शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की, वहीं दूसरी ओर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी को लेकर जुबली बेल चौक से स्टेशन चौक तक प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग रखी. वार्ड पार्षद सुदेश मंडल ने भारत माता चौक हीरा मोड़ से लेकर जनता मोड़ पर शाम के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत करते हुए कहा कि प्रतिदिन मारपीट की स्थिति उत्पन्न होती है और पुलिस अधिकारी वहां कार्रवाई करने के बजाय समझौता कराने में जुट जाते हैं. भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने जमालपुर शहर में ब्राउन शुगर और शराब की बिक्री चौक-चौराहे पर होने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पुलिस नशेड़ी को पड़ती है, जबकि शराब विक्रेता और उसका सरगना बेखौफ संचालन कर रहा है. मनोज कुमार ने बताया कि 13 नवंबर से उसकी बेटी गायब है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. रामपुर रेलवे कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी क्षेत्र में बदमाशों के अड्डा जमाने शिकायत लोगों ने की. बताया गया कि कॉलोनी क्षेत्र असामाजिक तत्वों का सेफ जोन बन गया है. जहां आए दिन अलग-अलग प्रकार के अपराध होते हैं. रेलवे क्वार्टर पर गैर रेलकर्मी का कब्जा जमा हुआ है. बड़ी संख्या में रेलवे क्वार्टर में वे लोग रहते हैं. जिनका रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी को एक सप्ताह के अंदर जमालपुर थाना में बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना के पुलिस अधिकारियों को आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार रखने और उनकी शिकायत को गंभीरता से सुनने व समय पर समाधान करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
