हृदय रोग से पीड़ित सात बच्चों को जांच के लिए भेजा पटना

सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आरबीएचके की टीम द्वारा लगातार जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों का सर्वे किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:54 PM

मुंगेर. राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना कार्यक्रम (आरबीएचके) के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले के तीन हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को जांच के लिए इंदिरा गांधी हृदय संस्थान पटना भेजा गया. जहां से सभी प्रकार का जांच होने के बाद आरबीएचके द्वारा बच्चों को इलाज के लिए गुजरात भेजा जायेगा. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आरबीएचके की टीम द्वारा लगातार जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें हृदय रोग से पीड़ित सात चिन्हित बच्चों को जांच के लिए आइजीआइसी पटना भेजा गया है. जहां इको सहित अन्य जांच के बाद बच्चों को इलाज के लिए गुजरात के अहमदाबाद भेजा जायेगा. इसमें बच्चों और उनके पिता व माता के आने-जाने सहित रहने, खाने व इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगी. डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि गुरुवार की सुबह एंबुलेंस से असरगंज निवासी 16 वर्षीय ईशान राज, तारापुर निवासी नौ वर्षीय साहिल कुमार, सदर प्रखंड निवासी पांच वर्षीय आशीष कुमार, छह वर्षीय परिधि कुमारी, धरहरा निवासी सात वर्षीय वैष्णवी कुमारी, संग्रामपुर निवासी 13 वर्षीय शीतल कुमारी तथा तीन वर्षीय आयुषी सिंहा को जांच के लिए पटना भेजा गया है. जांच के बाद बच्चों को रिपोर्ट के आधार पर इलाज के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद जा जायेगा. मौके पर आरबीएसके के निशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है