चलता-फिरता तीर्थराज है सत्संग : स्वामी शशि भूषण बाबा

स्थानीय बड़ी दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में रविवार को सत्संगी स्व. बमबम कुमार की तीसरी पुण्यस्मृति पर संतमत सत्संग का आयोजन किया गया.

By RANA GAURI SHAN | September 7, 2025 8:05 PM

जमालपुर. स्थानीय बड़ी दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में रविवार को सत्संगी स्व. बमबम कुमार की तीसरी पुण्यस्मृति पर संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में प्रवचन करते हुए स्वामी शशि भूषण बाबा ने कहा कि सत्संग करने से जीव का कल्याण संभव है. जो व्यक्ति सत्संग करता है उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फल प्राप्त हो जाता है. सत्संग चलता फिरता तीर्थराज के समान है जो सभी पापों को नष्ट कर देता है. स्वामी संतोष बाबा ने कहा कि स्वर्गीय बमबम बहुत ही सीधे-साधे एवं समर्पित संगीत की तरह रहे. यही कारण है कि उनका पूरा परिवार आज भी संतमत सत्संग से जुड़ा हुआ है. जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि आगामी 27 सितंबर को कल्याणपुर के निकट घोरघट संतमत सत्संग आश्रम में एक दिवसीय बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्वामी गुरुदेव बाबा, स्वामी संतोष बाबा, दिनेश बाबा, हृदय नारायण बाबा, स्वामी रणवीर बाबा सहित दर्जनों साधु संतों का प्रवचन होगा. मौके पर अशोक तांती, सूरज कुमार, संतलाल मंडल, चंद्रशेखर मंडल, सुरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र मंडल, अनिल कुमार, पप्पू, रामरूप यादव, पवन चौरसिया, राजेश, सरस्वती, हर्ष राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है