मुंगेर विश्वविद्यालय में अधिकारियों के पदों में फेरबदल
मुंगेर विश्वविद्यालय में अधिकारियों के पदों में फेरबदल
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने कई अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ प्रियरंजन तिवारी अब डिप्टी रजिस्टर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. जो कुलपति कार्यालय के कार्यों का निष्पादन करेंगे. इसके अतरिक्त डॉ अंशु कुमार राय पूर्व की तरह डिप्टी रजिस्टर दो के पद पर ही रहेंगे. इसके अतिरिक्त डॉ सूरज कोनार को अब विश्वविद्यालय का पीआरओ बनाया गया है. वहीं अब आरडी एंड डीजे कॉलेज के जूलॉजी शिक्षक डॉ कुंदन लाल को नोडल अधिकारी तथा डॉ अवनीश चंद्र पाण्डेय को राज्य सह विकास अधिकारी बनाया गया है. कोशी कॉलेज खगड़िया के कॉमर्स के शिक्षक डॉ संजय कुमार मांझी को विश्वविद्यालय का खेल अधिकारी और एचएस कॉलेज हवेली खगड़पुर की हिंदी शिक्षिका डॉ प्रियंबदा शर्मा को पब्लिक इनफॉर्मेशन ऑफिसर बनाएगा गया है. सभी अधिकारी अपने मूल शैक्षणिक कार्य के साथ अपने पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
