आरपीएफ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कजरा में चलाया रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान
असुरक्षित प्रथाओं के दुष्परिणामों और रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से बताया गया.
जमालपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जमालपुर द्वारा जीआरपी जमालपुर के सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माधोपुर, कजरा में रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मवेशी कुचले जाने (सीआरओ), मानव कुचले जाने (एचआरओ), अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी), पत्थरबाज़ी, रेलवे लाइन पार करने, रेलवे पटरियों पर वस्तुएं रखने, सिग्नल गियर में बाधा डालने और पटरियों के पास मवेशियों के चरने जैसे खतरों के बारे में जागरूक किया गया. इस तरह की असुरक्षित प्रथाओं के दुष्परिणामों और रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्रों को शपथ दिलाई और उन्हें रेलवे सुरक्षा दूत बनने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद आरपीएफ पोस्ट जमालपुर ने आरपीएफ पोस्ट किऊल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ किऊल आउटर के पास छापेमारी की. टीम ने यात्री सामान की चोरी (टीओपीबी) और पथराव की घटनाओं पर अंकुश लगाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान संकल्प लिया गया कि रेलवे से संबंधित अपराधों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर छापेमारी और निगरानी अभियान चलाए जाएंगे. डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्वी रेलवे का मालदा मंडल कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोगात्मक प्रयासों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सुरक्षा, संरक्षा और जन जागरूकता के प्रति कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
