रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा रेल मंत्री आगमन को लेकर अपने निर्णय पर अडिग
रेल मंत्री के आगमन पर भी मोर्चा अपनी मांगों को रखेगी
जमालपुर. रेल मंत्री के जमालपुर आगमन को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा फिर से मुखर हो उठा है. मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि संघर्ष मोर्चा कारखाना को निर्माण का दर्जा देने सहित अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह अडिग है. उन्होंने कहा कि कोच का कार्य भर देने, कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड का दर्जा देने, जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, वाई लेग पर स्टेशन, सफियाबाद हाल की पुनर्स्थापना, स्टेशन के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ते हुए ऊपरी पथ का निर्माण, रेलवे की खाली जमीन पर स्टाल निर्माण कर युवाओं को आवंटित करने सहित रेलवे अस्पताल के आधुनिकीकरण एवं मंडल कार्यालय की स्थापना को लेकर निरंतर संघर्ष करते रही है. रेल मंत्री के आगमन पर भी मोर्चा अपनी मांगों को रखेगी. यदि उनकी मांगों को रेलमंत्री के समक्ष रखने को लेकर प्रशासन पहल नहीं करती है तो मोर्चा रेल मंत्री का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि मोर्चा जमालपुर रेल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए किसी भी आंदोलन को लेकर तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
