भगवान भास्कर व छठी मैया की प्रतिमा स्थापित कर की पूजा-अर्चना

भगवान भास्कर व छठी मैया की प्रतिमा स्थापित कर की पूजा-अर्चना

By RANA GAURI SHAN | October 29, 2025 12:18 AM

मुंगेर. आस्था के महापर्व छठ पूजा पर शहर से लेकर गांव तक विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सोमवार को भगवान भास्कर तथा छठी मैया की विधिवत प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कई स्थानों पर प्रतिमा स्थल के समीप छोटे स्तर पर मेले सा नजारा उत्पन्न हो गया. शहर के महद्दीपुर, पूरबसराय, आइटीसी रोड, अंबे चौक, दलहट्टा, गुलजार पोखर, नीलम रोड, लाल दरबाजा, माधोपुर, कटघर सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग पूजा समितियों द्वारा भगवान भास्कर तथा छठि मैय्या की प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रतिमा स्थापना से पूर्व हर जगह पंडाल लगाया गया. उसे काफी अकर्षक तरीके से डेकोरेट भी किया गया. सात घोड़ों वाले रथ पर सवार सूर्य की प्रतिमा से एक अलग ही छटा बिखर रही थी. श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भी विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान भास्कर व छठी मैया की पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है