पासआउट एनसीसी सीनियर्स कैडेटों को किया गया सम्मानित
एनसीसी कैडेटों के उपलब्धियों की सराहना की. एसयूओ श्रुति कुमारी और युओ चंदा कुमारी ने अपने जीवन में किए गए संघर्षों को साझा किया.
मुंगेर बीआर महिला कॉलेज, मुंगेर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज से पासआउट एनसीसी के सीनियर्स कैडेटों को उनकी सफलता के लिये सम्मानित किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर तथा संचालन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डा. नेहा ने किया. एनसीसी एएनओ ने बताया कि l 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी सी सर्टिफिकेट पास कर चुकी एसयूओ श्रुति कुमारी और अंडर ऑफिसर चंदा कुमारी ने इस वर्ष बिहार पुलिस में भर्ती लेकर अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया. नौकरी के प्रति उत्साह और जुनून दिखाएं. उनकी उपलब्धि को सराहना और उन्हें सम्मानित करने के लिए कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने एक छोटा सा आयोजना किया. प्रधानाचार्य के साथ प्रो. नीलू, डा. माधवी आदि ने दोनों एनसीसी कैडेटों को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि जीवन हमेशा संघर्ष से ही मजबूत बनता है और संघर्ष व संयम के साथ हम अपनी सफलता को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने दोनों एनसीसी कैडेटों के उपलब्धियों की सराहना की. एसयूओ श्रुति कुमारी और युओ चंदा कुमारी ने अपने जीवन में किए गए संघर्षों को साझा किया. साथ ही कैडेट को हमेशा मेहनत करने के लिये प्रोत्साहित और प्रेरित किया. मौके पर एनसीसी यूओ सुप्रिया, सीपीएल खुशबू सहित अन्य एनसीसी कैडेट मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
