पैक्सों में धान खरीद की रफ्तार धीमी, किसानों में नाराजगी

प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में इस वर्ष धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है. धान की खरीद नहीं होने से किसान औने-पौने दाम में बिचौलियों को धान बेचने को विवश हैं.

By ANAND KUMAR | December 7, 2025 7:28 PM

असरगंज. प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में इस वर्ष धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है. धान की खरीद नहीं होने से किसान औने-पौने दाम में बिचौलियों को धान बेचने को विवश हैं. प्रखंड में केवल प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति ममई में केवल धान की अधिप्राप्ति की जा रही है, जबकि अन्य पैक्सों द्वारा धान की खरीद नहीं की जा रही है.

ममई व मकवा पैक्स में हुई 799 क्विंटल धान की खरीद

ममई पैक्स अध्यक्ष कृष्णा मेनन सिंह ने बताया कि सरकार ने समिति को धान खरीद के लिए केवल एक लाख की राशि उपलब्ध करायी है और इस वर्ष 422 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों से धान की खरीद की जा रही है, उन किसानों को भुगतान की भी प्रक्रिया की जा रही है. इधर किसान रोहित बिंद, सुमित कुमार और रोहित कुमार ने बताया कि चार किसानों से कुल 408 क्विंटल धान ममई पैक्स द्वारा खरीदा गया है, जबकि मकवा पैक्स में 391 क्विंटल धान की खरीद की गयी है.

15 नवंबर से पैक्स में होनी थी धान की खरीदारी

प्रखंड के अन्य पंचायतों के किसानों ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार 15 नवंबर से धान खरीदारी प्रारंभ होनी थी. परंतु प्रक्रिया में देरी होने के कारण उन्हें बार-बार सहकारिता विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वहीं रहमतपुर सजुआ, अमैया, जोरारी और असरगंज नगर पंचायत स्थित पैक्स में धान खरीद पूरी तरह बंद है. मालूम हो कि अमैया पैक्स डिफाल्टर घोषित है एवं सजुआ पैक्स अध्यक्ष का निधन हो गया है. ऐसे में नजदीकी पैक्स से टैग नहीं किया गया है. किसानों ने मांग की कि प्रखंड के सभी पैक्स केंद्रों को जल्द सक्रिय किया जाए, ताकि किसान अपने धान को पैक्स के यहां बेच सके और उचित मूल्य प्राप्त कर सके.

कहते हैं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी

इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौतम पटेल ने बताया कि जिला से विभिन्न पैक्सों का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. जिला से निर्देश प्राप्त होने पर अमैया और सजुआ पैक्स को टैग किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है