आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों की ऑनलाइन मीटिंग आज

आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों की ऑनलाइन मीटिंग आज

By RANA GAURI SHAN | September 22, 2025 11:49 PM

मुंगेर. मुंगेर के ऐतिहासिक आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों की एक ऑनलाइन बैठक मंगलवार को होगी. कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के समन्वयक और संस्कृत विभाग के प्रमुख डॉ विश्वजीत विद्यालंकार ने कहा कि कॉलेज अपने सभी पूर्व छात्रों को पूर्व छात्र नेटवर्क से जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रहा है. कॉलेज ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के 127 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उसने कई बदलावों का सामना किया. बदलते माहौल के साथ खुद को ढाल लिया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मद्देनजर, कॉलेज के विकास व उन्नति के लिए पूर्व छात्रों के सुझावों को शामिल करना बहुत ज़रूरी है. कॉलेज कुछ समय से गूगल फॉर्म के माध्यम से अपने पूर्व छात्रों से संपर्क कर रहा है. 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने पहले ही कॉलेज को अपनी जानकारी दे दी है. इसी क्रम में, 23 सितंबर यानि मंगलवार को दोपहर एक बजे गूगल मीट पर एक ऑनलाइन बैठक होगी. प्राचार्य प्रो बीरेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के विकास में पूर्व छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने खुशी जताई कि मुंगेर के तीन से चार पीढ़ियों के लोग इस कॉलेज में पढ़े हैं. बैठक में मिले सुझावों के आधार पर अगले कार्यक्रम की तारीख तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है