योग नगरी में उपेक्षित है महापुरुष व शहीदों की प्रतिमा, जमी पड़ी है धूल की परत

राजभवन ने कुलपति को मतों की पुर्णगणना कराने का आदेश दिया है और कुलसचिव ने पुर्णगणना के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

By RANA GAURI SHAN | November 20, 2025 5:59 PM

– जिम्मेदारों की चुप्पी से अपमानित हो रहे हमारे महापुरुष व शहीद

मुंगेर

ऐतिहासिक योग नगरी मुंगेर में महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रही है. इस शहर की ऐसी बसावट है कि हर 20 कदम पर एक चौराहा और वहां पर किसी न किसी महापुरुष व शहीदों की प्रतिमा लगी है. इन चौक-चौराहों का नामकरण भी महापुरुषों के नाम पर ही किया गया है, जो युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज्बा भर रहा है. हालात यह है कि महापुरुष व शहीदों की प्रतिमा को भी आज आजादी की दरकार है. प्रतिमा पर धूल की परत जमी है तो आस-पास अवैध अतिक्रमण है. हाल यह है कि जयंती व पूण्यतिथि पर भी इन्हें उपेक्षित ही किया जाता है.

अतिक्रमण के शिकार बाबू वीर कुंवर सिंह

फोटा संख्या – फोटो कैप्शन – 10. अतिक्रमण के शिकार बाबू वीर कुंवर सिंह

शहर के बस स्टैंड के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा एक छोटे से पॉर्क में अवस्थित है. जो सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. पॉर्क के चारों ओर पन्नी, तिरपाल से टांग कर उसमें दुकान संचालित किया जा रहा है. अंदर की स्थिति भी काफी खराब है. हालात बाहर से उनकी प्रतिमा बहार से नहीं दिखती है और प्रतिमा पर धूल की परत जमी रहती है.

———————————–

महात्मा गांधी की छतरी हो गई गायब

फोटा संख्या – फोटो कैप्शन – 11. उपेक्षित महात्मा गांधी की प्रतिमा

शहर में महात्मा गांधी के नाम से ही चौक है. जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित है. वर्षां से प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी गायब है. जबकि प्रतिमा पर धूल की परत जमी हुई. मानो लंबे समय से प्रतिमा की न तो रंगाई-पोताई हुई है और न ही उसकी धुलाई हुई है. प्रतिमा आज पूरी तरह से उपेक्षित है.

—————————–

रख-रखाव के अभाव में शहीद अब्दुल हमीद

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 12. रख-रखाव के अभाव में शहीद अब्दुल हमीद

शहीद अब्दुल हमीद भारतीय सैनिक थे. जिन्हें 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया. नीलम चौक को शहीद अब्दुल हमीद का नाम देते हुए उनकी शहादत को याद किया. लेकिन आज यह चौक रख-रखाव के अभाव में अपना वूजद खो रहा है. टाईल्स उखड़ कर गिर रहा है. वाहनों के धक्के से प्रतिमा स्थल पर नीचला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो रहा है.

————————————-सब्जी विक्रेताओं से अतिक्रमित चंद्रशेखर आजाद

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 13. सब्जी विक्रेताओं से अतिक्रमित चंद्रशेखर आजाद

मुंगेर शहर के मध्य स्थित आजाद चौक पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित है. इस स्थल को सब्जी विक्रेताओं ने अपने कब्जे में ले लिया है. धूप, बारिश के कारण प्रतिमा का स्वरूप बिगड़ रहा है. जबकि प्रतिमा पर धूल की परत जम गयी है. शाम होते ही प्रतिमा स्थल के चारों ओर सब्जी बाजार लग जाती है.

———————————-

बैनर पोस्टर से परेशान लौह पूरूष सरदार पटेल

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 14. बैनर पोस्टर से परेशान लौह पूरूष सरदार पटेल

मुंगेर शहर का हृदय स्थल एक नंबर ट्रैफिक पर स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित है. इस प्रतिमा स्थल का इस्तेमाल बैनर पोस्टर लगा कर प्रचार के लिए किया जाता है. जबकि इसके चारों ओर व्यवसायी गंदगी फेंक देते हैं. जिसके कारण यह स्थल कूड़ेदान बन जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है