समर्थ पोर्टल को लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मी लेंगे ट्रेनिंग : कुलपति
मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो संजय कुमार ने समर्थ पोर्टल पर सत्र 2026-30 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर बैठक की.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो संजय कुमार ने समर्थ पोर्टल पर सत्र 2026-30 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर बैठक की. इसे लेकर चर्चा करते हुए कुलपति ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखा जायेगा. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा बताया जायेगा कि एमयू में सत्र 2026-30 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन मई 2026 के प्रथम सप्ताह में आरंभ किया जायेगा. जबकि इसके लिए अप्रैल 2026 माह में आवेदन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी. इसके बाद सत्र 2026-28 पीजी सेमेस्टर-1 एवं व्यावसायिक विषयों में भी समर्थ पोर्टल द्वारा ही नामांकन लिया जाएगा, जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से तकनीकी सहायता की मांग की जाएगी. कुलपति ने कहा इस दौरान विश्वविद्यालय के समर्थ सेल तथा नामांकन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी इससे संबंधित ट्रेनिंग दिल्ली समर्थ टीम से लेगी, ताकि समर्थ पोर्टल के संचालन से सभी अधिकारी व कर्मी अवगत हो सके. मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो महेश्वर मिश्र, समर्थ के नोडल अधिकारी डॉ संदीप टाटा, नामांकन समिति सदस्य प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी, प्रो बिजेंद्र कुमार, डॉ देवेंद्र राम, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार मंडल, जनसंपर्क अधिकारी डॉ सूरज कोनार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
