शर्मसार : डंगरी नदी किनारे मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी
खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव के कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी के समीप रविवार को कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव के कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी के समीप रविवार को कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार, डंगरी नदी के समीप पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी निर्माण स्थल से कुछ ही दूरी पर नवजात शिशु का शव बरामद किया गया. इससे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि किसी ने अपना मुंह काला कर ऐसा किया होगा. बहरहाल मामला जो भी हो, नवजात के शव बरामद होने से लोगों में आक्रोश है. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नवजात शिशु का शव कब और किसके द्वारा वहां फेंका गया है. इसका पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझ कर शव को नदी किनारे फेंका है. वैसे प्रारंभिक जांच के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को दफना दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
