मुंगेर विश्वविद्यालय की दूसरी शैक्षणिक सीनेट बैठक कल, तैयारी में जुटे अधिकारी
मुंगेर विश्वविद्यालय की दूसरी शैक्षणिक सीनेट बैठक कल, तैयारी में जुटे अधिकारी
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की दूसरी एकेडमिक सीनेट की बैठक 12 सितंबर 2025 को आरडी एंड डीजे कॉलेज के सभागार में होगी. विश्वविद्यालय ने इसकी सूचना जारी कर तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि एमयू की पहली एकेडमिक सीनेट की बैठक 22 नवंबर 2023 को हुई थी. बैठक में तत्कालीन कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे थे. एमयू की दूसरी एकेडमिक सीनेट की बैठक कुलपति प्रो संजय कुमार की अध्यक्षता में होगी. एकेडमिक सीनेट की बैठक को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सभी सीनेट सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. एमयू की दूसरी एकेडमिक सीनेट की बैठक में 22 नवंबर 2023 को आयोजित एकेडमिक सीनेट की बैठक की संपुष्टि की जायेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक, अभिषद की बैठक व विश्वविद्यालय की अन्य समितियों की बैठक के मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. तत्कालीन कुलाधिपति की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों ने कई मुद्दे उठाए थे. इसके अलावा, 30 मार्च को एमयू की छठी सीनेट बैठक भी हुई थी. ऐसे में एकेडमिक सीनेट की बैठक के दौरान सदस्यों के सवाल विश्वविद्यालय के लिए काफी मुश्किल भरे होंगे. हालांकि, पीजी विभाग के पदों की स्वीकृति, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, विश्वविद्यालय के लिए भूमि का चयन आदि उपलब्धियां बैठक के दौरान राहत प्रदान करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
