मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक ने उठाया वेतन भुगतान में देरी का मुद्दा

मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक ने उठाया वेतन भुगतान में देरी का मुद्दा

By RANA GAURI SHAN | September 2, 2025 5:33 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अभिभूत कॉलेज के सीनेटर सह जमालपुर कॉलेज जमालपुर के शिक्षक डॉ चंदन कुमार ने कॉलेजों से ससमय वेतन विपत्र मंगवाने ओर ससमय वेतन जारी करने वाले को लेकर कुलसचिव प्रो घनश्याम राय को पत्र भेजा है. अपने पत्र में सीनेटर ने कहा कि बिहार सरकार से माह अगस्त 2025 के लिए विश्वविद्यालय के लिए वेतन की राशि 4.39 करोड़ रुपये विमुक्त की जा चुकी है. 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का महापर्व शुरू हो रहा है. ऐसे में शिक्षक और कर्मियों के मासिक वेतन संबंधी बिल विपत्र कॉलेजों से जल्द मंगवाया जाए, ताकि पूजा के पहले शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों और पेंशनरों को वेतन व पेंशन भुगतान किया जा सके. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खाते में राशि आने के इंतजार के बाद यदि कॉलेजों से बिल मंगवाया जाएगा तो भुगतान में देरी होने की संभावना है, इसलिए विश्वविद्यालय स्तर से वेतन संबंधी बिल विपत्र की जांच पड़ताल पहले ही कर ली जाए. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि डॉ सुनील कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, गणित विभाग, केएसएस कॉलेज लखीसराय अपने योगदान तिथि 27 सितंबर 2024 से लगभग एक वर्ष होने तक तक बिना वेतन और बिना किसी प्रकार के अग्रिम भुगतान के कॉलेज में शिक्षण कार्य कर रहे हैं. उनके द्वारा जमा किया गया अनुभव प्रमाण पत्र जांच के दायरे में है, लेकिन वे एक वर्ष से घोर आर्थिक तंगी के शिकार हैं. जिससे उनका शैक्षणिक कार्य और पारिवारिक सामाजिक दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान को जल्द सुनिश्चित करने के लिए अग्रेतर कार्यवाही की जाए तथा डॉ सुनील कुमार के लिए वेतन जारी करने में अगर कोई बाध्यता हो तो उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कॉलेज से अग्रिम भुगतान किया जाए, ताकि वे आर्थिक तंगी से बाहर निकल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है