एमयू व कॉलेजों में आज से तीन दिन रहेगा अवकाश

5 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब जयंती अवकाश को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे.

By AMIT JHA | September 4, 2025 7:11 PM

मुंगेर . एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेजों में शुक्रवार से तीन दिनों तक अवकाश रहेगा. जिसके बाद सोमवार 8 सितंबर से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 5 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब जयंती अवकाश को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जबकि 6 सितंबर को अनंत चतुर्थी को लेकर अवकाश रहेगा. इसके बाद 7 सितंबर को रविवार होने के कारण विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 8 सितंबर सोमवार से एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज सुचारू रूप से खुल जायेंगे.

———————————-

एमयू में आज होगा सम्मान समारोह

मुंगेर – एमयू द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आरडी एंड डीजे कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. जहां विश्वविद्यालय के स्थापना काल से अबतक सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो संजय कुमार होंगे. जो सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मियों को सम्मानित करेंगे.

————————————

9 सितंबर से होगी स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा

मुंगेर – एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा 9 सितंबर से ली जायेगी. जो 20 सितंबर तक होगी. इसके लिये कुल 27 केंद्र बनाये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5.15 बजे तक ली जायेगी. वहीं परीक्षा को लेकर सभी विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें एमजसी व एमआईसी के विषयों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है. वहीं एईसी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. वहीं परीक्षा ओमआरएस वाले उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. हलांकि इसमें केवल विद्यार्थियों के सूचना भरने वाला पेज ही ओएमआर युक्त होगा. जबकि शेष पेज पर पूर्व की तरह विद्यार्थी उत्तर लिखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है