विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बीएलओ व बीएलए करें कार्य : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समाहरणालय संवाद कक्ष में बैठक की.

By AMIT JHA | March 18, 2025 7:20 PM

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक

मुंगेर. आगामी विधान सभा चुनाव 2025 के विभिन्न विषयों पर विमर्श को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समाहरणालय संवाद कक्ष में बैठक की. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में विधानसभावार मतदान प्रतिशत पर विशेष चर्चा हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विगत चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अभी से ही सभी बीएलओ तथा बीएलए को लगाया जाय. दोनों आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें तथा मतदाताओं को सही मतदान केंद्र की जानकारी देते हुए सही पर्चा भी उपलब्ध कराएं, ताकि वे मतदान के दिन अपने निर्धारित बूथ पर ही जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इससे मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर सही जानकारी के अभाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अभी से ही सभी बीएलओ को बूथवार इस ओर कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त युवा मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में डाला जाना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र सीमा 18 वर्ष हो चुकी है. उन्हें चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें, ताकि उनका मतदाता पहचान पत्र भी बन जाए और वे आसन्न विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. नयी दुल्हन को भी चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करें. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही वेयर हाउस भी खोलकर ईवीएम तथा वीवीपैट की जांच की कार्रवाई प्रारंभ होनी है, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है