मैट्रिक की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में 18 वर्षीय मैट्रिक की एक छात्रा ने शुक्रवार की देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 7:32 PM

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में 18 वर्षीय मैट्रिक की एक छात्रा ने शुक्रवार की देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर असरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष मो हसीब सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के परिजन व आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली. पूछताछ में घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मृतका का मोबाइल जब्त कर छानबीन में जुट गयी है. मृतका की पहचान सजुआ गांव के रविदास टोला के शिवनंदन दास की 18 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है. सपना कुमारी की मां सेमिस्टा देवी ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान हम लोग घर पर नहीं थे. सपना इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाली थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. प्रेम प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है