चार माओवादियों ने किया आत्मसर्पण, 55 मिनीगन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन
चार माओवादियों ने किया आत्मसर्पण, 55 मिनीगन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन
मुंगेर. वर्ष 2025 मुंगेर पुलिस के लिये कई मायनों में उपलब्धि भरा रहा. वर्ष के अंतिम सप्ताह में माओवादियों का आत्मसर्पण जहां पुलिस के लिये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वही दूसरी ओर इस वर्ष मुंगेर पुलिस ने कुल 55 मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस मामले में 65 कारीगर व तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इतना ही नहीं इस वर्ष कुल 204 अवैध आग्नेयास्त्र व1968 कारतूस की बरामदगी भी उपलब्धि मानी जा रही है. मुंगेर पुलिस के लिये 28 दिसंबर रविवार का दिन काफी खास रहा. जब राज्य के डीजीपी विनय कुमार के समक्ष दो ईनामी नक्सली सहित तीन माओवादियों ने आत्मसर्पण किया. इस मामले में सबसे खास बात यह रही कि जिन माओवादियों ने आत्मसर्पण किया. वे अपने हथियार भी पुलिस को सौंप दिये. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के अनुसार इस वर्ष कुल 4 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जबकि 6 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में जहां जिले में 52 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था. वही इस वर्ष 55 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. उपलब्धियों की जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के जिले में कुल 43 कांड लंबित था. जबकि इस वर्ष उसकी संख्या घटकर 24 हो गयी है. गिरफ्तारी के संदर्भ में जानकारी देते हुये एसपी ने कहा कि इस वर्ष जिले में कुल 3836 गिरफ्तारी हुयी. साथ ही जिले के टॉप-10 अपराधी समीर सागर उर्फ पवन मंडल, इंदल राय, श्रवण यादव, सौरभी उर्फ सौरभ, फंटूश यादव, राकेश कुमार उर्फ राकेश ठाकुर, छोटू मंडल, चंदन यादव एवं उनील राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों में भी इस वर्ष काफी कमी दर्ज की गयी है. वर्ष 2024 में हत्या के 62 मामले प्रतिवेदित हुये थे. वही इस वर्ष 50 प्रतिशत मात्र 31 मामले प्रतिवेदित हुये हैं. जबकि गत वर्ष जहां लूट के 27 घटना हुयी थी. वहीं इस वर्ष 12 मामले प्रतिवेदित हैं. महिला संबंधित अपराध के मामले में भी गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले वर्ष जहां 44 मामले प्रतिवेदित हुये थे. वही इस वर्ष 37 मामले प्रतिवेदित हुये हैं. शराब व मादक पदार्थों के संबंध में बताया गया कि इस वर्ष 14687.328 लीटर विदेशी शराब तथा 15675.79 लीटर देशी शराब बरामद की गयी है. जबकि 94.08 किलोग्राम गांजा, 143.7 ग्राम ब्राउन सुगर तथा 58.55 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
