विभागीय आचार्य सम्मेलन में दिखा संस्कृति व शिक्षा का अनुपम संगम

विभागीय आचार्य सम्मेलन में दिखा संस्कृति व शिक्षा का अनुपम संगम

By AMIT JHA | December 29, 2025 10:03 PM

जमालपुर. भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति बिहार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में आयोजित तीन दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन का सोमवार को समापन हो गया. इस तीन दिवसीय आयोजन में दौलतपुर, पुरानीगंज, शादीपुर तथा लखीसराय संकुल के 24 विद्यालयों से लगभग 400 शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. यह सम्मेलन शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति अनुशासन और मूल्यों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ. समापन दिवस के मुख्य अतिथि जमालपुर के विधायक नचिकेता मंडल थे. उन्होंने विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार और विद्यालय के प्राचार्य छठू साहू के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, चम्मच कांच मार्बल दौड़ जैसी गतिविधियों ने कार्यक्रम में जोश और उमंग का संचार किया. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शारीरिक फिटनेस के साथ संगठन भावना का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि छात्रों में भारतीय संस्कार व राष्ट्रभक्ति की भावना भी जाग रहा है. प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे सम्मेलन शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं तथा शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होते हैं. मौके पर विद्यालय समिति के सचिव चंद्रशेखर खेतान, उपाध्यक्ष रतन घोष, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य शैली दीदी, शोभा, निशु, वीरेंद्र कुमार, गंगा चौधरी, लालबाबू प्रसाद, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है