मतदाता सूची संशोधन का कार्य समय पर पूरा करें बीएलओ
मतदाता सूची संशोधन का कार्य समय पर पूरा करें बीएलओ
जमालपुर. नगर परिषद जमालपुर के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने की. बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण व समय सीमा के अंदर सभी संशोधन कार्य पूरा करने पर चर्चा की गयी. बीडीओ कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची से संबंधित सभी त्रुटियों को हर हाल में समय सीमा के अंदर दुरुस्त कर लें. मतदाताओं के नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग व अन्य गलतियों को गंभीरता से लेते हुए समय पर सुधार किया जाये, ताकि मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा सके. उन्होंने मतदाताओं को पर पत्र संख्या 6, 7 व 8 का उपयोग करते हुए संशोधन कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस संबंध में पीएसई व डीएसई पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया. कहा कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें एक ही मतदाता का नाम एक ही मतदान केंद्र या अलग-अलग मतदान केंद्रों पर अंकित है. किसी मतदाता का नाम सही है, परंतु फोटो किसी और का लगा हुआ है. त्रुटियों को तय समय सीमा के अंदर दूर करें. कोताही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जमालपुर प्रखंड में कुल 172 मतदान केंद्र हैं. इसमें 87 मतदान केंद्र शहरी व 25 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
