कौन किसका साथी है, जाना अकेला है भजन पर झूमे श्रद्धालु

कौन किसका साथी है, जाना अकेला है भजन पर झूमे श्रद्धालु

By ANAND KUMAR | December 29, 2025 10:10 PM

हवन व कलश विसर्जन के साथ वार्षिकोत्सव पूजा संपन्न असरगंज. बदरखा गांव स्थित चर्चित ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन बाबा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक श्रद्धालु मंदिर में जमे रहे. बाबा ब्रह्मांकुरनाथ का जयकारा लगाते रहे. इस दौरान मंदिर प्रांगण में हवन पूजन किया. इसके उपरांत कलश विसर्जन व महाप्रसाद का वितरण किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार मुन्ना, पूर्व उप सरपंच गोपाल सिंह, जदयू नेता बंटी सिंह सहित अन्य ने बाबा ब्रह्माकुर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की. अगवानी डुमरिया के प्रसिद्ध भजन गायक रवि शंकर प्रसाद ने कोन किसका साथी है, जाना अकेला है भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इधर मंदिर परिसर में स्थापित कलश के साथ श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण किया किया. इस दौरान जगह-जगह आरती की गयी. इसके उपरांत कलश का विसर्जन मंदिर के समीप तालाब में किया गया. वहीं मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं ने फास्ट फूड व मिठाई का जमकर आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है