हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पुरानी चौक स्थित शिशु मंदिर गली में रविवार को पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नगर के विषहरी स्थान निवासी राजेश मंडल बाजार से सब्जी लेकर अपना घर जा रहा था. तभी पुरानी चौक के समीप पहले से घात लगाकर बैठे 15 से 20 लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और वह गंभीर रूप से हो घायल गया. आनन-फानन में घायल राजेश मंडल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. इधर पीड़ित के परिजनों द्वारा घटना की सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें