आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जीविका के सामुदायिक संगठन, संकुल संघ, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है.

By RANA GAURI SHAN | October 31, 2025 7:33 PM

मुंगेर. विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जीविका के सामुदायिक संगठन, संकुल संघ, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. पहले मतदान, फिर जलपान, मेरा वोट, मेरी ताकत, हर वोट जरूरी है के नारों के साथ शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें मुंगेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. रंगोली से बनायी गयी थीम के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं नये मतदाता का जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया. साथ ही मतदान को लेकर शपथ दिलायी गयी. जिसमें आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सेविका/सहायिका एवं लाभार्थियों द्वारा भाग लिया गया. प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है