शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले 600 अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस निलंबित
जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है.
मुंगेर. जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर ऐसे 600 शस्त्रधारी जिन्होंने अब तक अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया है, उनके अनुज्ञप्ति को निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं 91 शस्त्रधारियों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. इन सभी शस्त्रधारियों को तत्काल अपना शस्त्र जमा करने के आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत जिले के सभी शस्त्रधारियों को अपने अपने शस्त्रों के सत्यापन का निर्देश दिया गया था. जिनमें लगभग 600 ऐसे अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारी हैं, जिनके द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया गया है. ऐसे सभी शस्त्रधारियों के अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावे 84 मृत अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारी, बैंक के पांच अनुज्ञप्ति तथा स्वयं के अनुरोध पर दो शस्त्रधारी के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 81 ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी, जिनका नडाल पोर्टल पर दो-दो बार दर्ज पाया गया, उन्हें भी पोर्टल से हटाने की कार्रवाई की गयी है. जिन मृत अनुज्ञप्तिधारियों के अनुज्ञप्ति को रद्द किया गया है, उसमें स्व लीलानंद कुमार रोड नंबर 6 शास्त्रीनगर, स्व सुधीर कुमार सिंह फुलवाड़ी शरीफ पटना, स्व मुस्तफा गुलाम खाजेचक हवेली खड़गपुर, स्व मो सफी आलम मिर्जापुर बरदरह, स्व धनंजय शास्त्रीनगर, स्व कैलाश यादव बेकापुर, स्व दिलीप कुमार जमीनडिगरी, स्व एयनुल हक मिर्जापुर बरदह, स्व तरूण कुमार चैधरी रतैठा हवेली खड़गपुर, स्व सुरेश प्रसाद सिंह बड़ी दरियापुर, स्व वसीमउद्दीन मिर्जापुर बरदह, स्व खुर्शीद आलम मकवा असरगंज, स्व रवींद्र प्रसाद सिंह शीतलपुर, स्व केदारनाथ सिंह दुर्गापुर धरहरा, स्व मो बली रहमानी खानकाह, स्व मोहन लाल शास्त्रीनगर रोड नंबर सात, स्व रवींद्र कुमार मकवा असरगंज, स्व बलराम सिंह मुश्कीपुर तारापुर, स्व तसलीम उद्दीन नया टोला बेनीगीर, स्व फैयाज हुसैन सुजावलपुर, स्व गोपाल प्रसाद वर्मा बेकापुर, स्व जय प्रकाश यादव बनैली टेटियाबंबर, स्व निरंजन कुमार बनैली टेटियाबंबर, स्व परमानंद बनैली टेटियाबंबर, स्व अवधेश कुमार बाहाचैकी धरहरा, स्व ओमप्रकाश चैधरी बेटवन बाजार, स्व सुधीर प्रसाद शर्मा मकसुसपुर, स्व सैयद सोहेल हुसैन, लखनपुर तारापुर, स्व सरयुग मंडल नयागांव मुंगेर, स्व रामसेवक सिंह बैजलपुर असरगंज, स्व भगवान दास शर्मा बिंदवारा, स्व कामेश्वर मंडल घोरघट बरियारपुर सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
