सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता हुई तेज, होटलों में देर रात तक चेकिंग

भारत-पाक के बीच तनाव के मद्देनजर मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार की रात पुलिस ने जिले के होटल व लॉजों में चेकिंग अभियान चलाया.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 10, 2025 7:15 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. भारत-पाक के बीच तनाव के मद्देनजर मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार की रात पुलिस ने जिले के होटल व लॉजों में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं सड़कों पर पुलिस की गश्ती तेज दिखी, जबकि संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर जिले भर के सभी थाना की ओर से अपने-अपने क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशनों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सघन जांच की गयी. इस दौरान जहां होटल का रजिस्टर चेक किया गया, वहीं कमरा बुक कराने के लिए दिये गये दस्तावेजों की जांच की गयी. इतना ही नहीं होटल के कई कमरों की भी तालाशी ली गयी. जिला मुख्यालय में कोतवाली थाना पुलिस ने होटलों व धर्मशाला में सघन जांच किया. इधर, शनिवार की सुबह भी पुलिस की गश्ती तेज दिखी. कई चौक-चौराहों पर पुलिस गश्ती गाड़ी खड़ी दिखी.

कहते हैं एसपी

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है. संदिग्धों की पहचान के लिए होटल, धर्मशाला, लॉज, बैंक, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर सघन जांच अभियान चलाया. संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने और अधिक से अधिक सूचनाओं का संकलन करने का निर्देश दिया गया है. मुंगेर पुलिस हर परिस्थिति को फेस करने के लिए 24 घंटे तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है