स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकन व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये तीन सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की है
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये तीन सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की है. इसके अतिरिक्त उक्त सत्र में रिक्त बचे सीटों पर आठ सितंबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ की है. जिसमें विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन और नामांकन के लिये 10 सितंबर तक का समय निर्धारित किया है. विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के पश्चात रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 15,402 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें कला संकाय में 12,883, विज्ञान संकाय में 2,352 तथा वाणिज्य संकाय में 167 विद्यार्थी शामिल है. इसके अतिरिक्त उक्त सत्र में रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 8 सितंबर से आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 10 सितंबर तक समय दिया गया है. इस दौरान वैसे विद्यार्थी, जो अबतक नामांकन नहीं ले पाये हैं. वैसे विद्यार्थी बुधवार तक सीट बुक करते हुये नामांकन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
