बिहार के मुंगेर में शौचालय की टंकी से मिला लापता युवती का शव, पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के मुंगेर में एक नवविवाहिता की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाएगी. युवती की मौत परीक्षा से ठीक पहले संदिग्ध रूप से हुई है.
Bihar News: मुंगेर में एक नवविवाहिता की हत्या करके उसके शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया गया था. असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ कुशवाहा टोला गांव की यह घटना है. मृतका की पहचान अमीषा कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. जिसकी शादी दो साल पहले हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है और मृतका के पति और सास को गिरफ्तार किया है.
लापता थी युवती, मां ने थाने में की थी शिकायत
शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के अशोक कुमार सिंह की 20 वर्षीय पुत्री अमीषा कुमारी का शव मिलने से सनसनी फैली है. अमीषा की शादी सजुआ कुशवाहा टोला गांव के नंदकिशोर सिंह के पुत्र आशीष कुमार के साथ दो साल पहले हुई थी. बीते 7 मार्च को मृतका की मां मीरा देवी ने असरगंज थाने में अपनी बेटी के लापता होने की सूचना दी थी. जांच के आधार पर असरगंज थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात को सजुआ कुशवाहा टोला गांव से शव बरामद किया है.
शौचालय की टंकी से बरामद हुआ शव
युवती का शव उसके पति आशीष कुमार के घर के पीछे बने शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह, अंचल अधिकारी उमेश शर्मा, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से महिला की मौत का सस्पेंस बाहर आएगा.
मृतका का पति और सास गिरफ्तार
मौके से मृतका के पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोनों से पूछताछ की है. मालूम हो कि मृतका झारखंड के टाटा में जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी. 10 मार्च से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी. वहीं मृतक के पति भी झारखंड के जमशेदपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
(असरगंज से हिमांशु सिंह की रिपोर्ट)
