कोलकाता के चीफ वर्क्स इंजीनियर ने रेल इंजन कारखाना का किया निरीक्षण

कोलकाता के चीफ वर्क्स इंजीनियर ने रेल इंजन कारखाना का किया निरीक्षण

By AMIT JHA | September 3, 2025 12:18 AM

जमालपुर. पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता के चीफ वर्क्स इंजीनियर महेश कुमार ने मंगलवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारखाना के अलग-अलग शॉप में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार चीफ वर्क्स इंजीनियर सबसे पहले रेल कारखाना के डब्ल्यूसीएस एक और दो शॉप पहुंचे. जहां चल रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली. जिसके बाद वे कैशनब बोगी शॉप में चल रही गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया. सीटीआरबी शॉप और क्रेन शॉप का निरीक्षण करने के उपरांत वे जीआईएफ शॉप पहुंचे. जहां भी गतिविधियों का जायजा लिया. बताया जाता है कि 4 व 5 सितंबर से पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर परमानंद शर्मा दो दिवसीय दौरे पर रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. बताया गया कि उनके जमालपुर कारखाना आगमन को लेकर ही चीफ वर्क्स इंजीनियर ने मंगलवार को रेल इंजन कारखाना का जायजा लिया. मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल के साथ उप मुख्य यांत्रिक अभियंता रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है