शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले से एक कॉलेज की छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.

By RAUSHAN BHAGAT | May 19, 2025 12:14 AM

– मुंगेर के दौलतपुर निवासी राजकुमार को किया गया नामजद

भागलपुर/मुंगेर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले से एक कॉलेज की छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता ने तिलकामांझी थाने में लिखित आवेदन दे कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुंगेर के दौलतपुर गांव के युवक राजकुमार वर्मा को नामजद किया गया है. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि 16 मई को उसकी पुत्री कॉलेज गयी थी लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी. जब उसकी सहेली से पूछा तो उसने बताया कि आपकी पुत्री मुंदीचक में नानी के यहां जाने की बात कह कर टोटो से उतर गयी थी. लड़की के पिता का कहना है कि जब उसने अपने ससुराल में पता किया तो लड़की वहां नहीं पहुंची थी. फिर उसे पता चला कि उसकी पुत्री को राजकुमार ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. पिता ने पुत्री को वापस लाने की गुहार लगायी है. पुत्री का अपहरण हो जाने के बाद पिता किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है