मतदाताओं को लगातार जीविका दीदी कर रही जागरूक

शपथ ग्रहण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

By RANA GAURI SHAN | October 19, 2025 8:00 PM

मुंगेर विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में जीविका के सामुदायिक संगठनों द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिले के सभी संकुल संघों और ग्राम संगठनों में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया. दीदियों ने रंगोली बनाकर, हाथों में मेहंदी लगाकर, और शपथ ग्रहण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और बताया कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार एवं कर्तव्य दोनों है. अंत में सभी दीदियों ने एक स्वर में “हम सब मतदान करेंगे, शत-प्रतिशत मतदान करेंगे” की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है